मैट्रिक परीक्षा. टेस्ट में पास करने पर ही भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
16 से होगी जांच परीक्षा42 हजार से अधिक परीक्षार्थी कर रहे तैयारी38 हजार 991 छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशनपिछली बार फेल छात्र भी होंगे परीक्षा में शामिलफोटो पेज पर रखा गया है, बिना कैप्सन का लगेगा.संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के पूर्व की तैयारी विद्यालयों में शुरू हो गयी है. इसके पहले चरण […]
16 से होगी जांच परीक्षा42 हजार से अधिक परीक्षार्थी कर रहे तैयारी38 हजार 991 छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशनपिछली बार फेल छात्र भी होंगे परीक्षा में शामिलफोटो पेज पर रखा गया है, बिना कैप्सन का लगेगा.संवाददाता, गोपालगंजवर्ष 2015 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा के पूर्व की तैयारी विद्यालयों में शुरू हो गयी है. इसके पहले चरण में वर्ग दशम में पढ़ रहे विद्यार्थियों की उत्प्रेषण जांच परीक्षा प्रति वर्ष की भांति ली जायेगी. इसके लिए जिले के अधिकतर विद्यालयों में टेस्ट परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. यह परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित की जायेगी. गौरतलब है कि इस बार 42 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देने की तैयारी में लगे है. इसमें 38 हजार 991 ने पंजीयन कराया है. शेष वे विद्यार्थी हैं, जो पिछली बार मैट्रिक परीक्षा में फेल कर गये थे. वैसे छात्र जो रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं या करानेवाले हैं, उनका न सिर्फ इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है, बल्कि मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सफल होना भी आवश्यक है. डीएवी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य मित्रानंद आर्य ने बताया की जांच परीक्षा में अनुपस्थित और असफल विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जायेगा. इधर, टेस्ट परीक्षा की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ गयी है. वे परीक्षा की तैयारी मंे लग गये हैं.