कबड्डी टूर्नामेंट में बनकटवा विजयी
कुचायकोट. प्रखंड के बनकटा में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल न्यू राज दल बनकटा तथा दबंग दल ढ़ेबवां के बीच खेला गया. इसमें न्यू राज दल ने 3-0 से मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब बनकटा के विकास कुमार को दिया गया तथा सीरीज का खिताब […]
कुचायकोट. प्रखंड के बनकटा में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल न्यू राज दल बनकटा तथा दबंग दल ढ़ेबवां के बीच खेला गया. इसमें न्यू राज दल ने 3-0 से मैच जीत कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब बनकटा के विकास कुमार को दिया गया तथा सीरीज का खिताब टुनटुन मिश्रा को दिया गया. टूर्नामेंट का आयोजन रंगराजन मिश्रा द्वारा किया गया.