सौ परीक्षार्थियों ने दी इग्नू की परीक्षा

गोपालगंज. जनवरी सत्र के लिए चल रही इग्नू परीक्षा में बुधवार को सौ परीक्षार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा दी. सख्ती के बीच जिले के एक मात्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की गयी. गौरतलब है कि एक दिसंबर से इग्नू की परीक्षा चल रही है, जो पांच जनवरी तक चलेगी. गोपालगंज इग्नू के संचालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 6:02 PM

गोपालगंज. जनवरी सत्र के लिए चल रही इग्नू परीक्षा में बुधवार को सौ परीक्षार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा दी. सख्ती के बीच जिले के एक मात्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की गयी. गौरतलब है कि एक दिसंबर से इग्नू की परीक्षा चल रही है, जो पांच जनवरी तक चलेगी. गोपालगंज इग्नू के संचालक सह केंद्राधीक्षक डीएन पांडेय ने बताया कि बुधवार को एक मात्र प्रथम पाली में ही परीक्षा थी, जिसमें कुल 110 परीक्षार्थियों को भाग लेना था, लेकिन परीक्षा में मात्र सौ परीक्षार्थी ही उपस्थिति हुए. बुधवार को एमइजी, एमएचडी, बीडीपी, एमएएच, एमपीएस तथा एमएइबीयू पाठ्यक्रम की परीक्षा ली गयी. गुरुवार को दोनों पालियों में परीक्षा होगी.