अंधेरे में डूबा दर्जनों गांव

संवाददाता.सासामुसाबिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण कई दिनों से दर्जनों गांव अंधेरे में डूबा है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. कुचायकोट प्रखंड के शेरपुर ,बनकट , लक्ष्मीपुर ,बलिवन सागर , बलिवन रायमल ,कोईरी टोला, मुसहरी टोला आदि गांव अंधेरे में है. ग्रामीण दुर्गेश कुशवाहा, महेन्द्र साह, अमरेश साह , […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 7:02 PM

संवाददाता.सासामुसाबिजली कंपनी की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण कई दिनों से दर्जनों गांव अंधेरे में डूबा है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. कुचायकोट प्रखंड के शेरपुर ,बनकट , लक्ष्मीपुर ,बलिवन सागर , बलिवन रायमल ,कोईरी टोला, मुसहरी टोला आदि गांव अंधेरे में है. ग्रामीण दुर्गेश कुशवाहा, महेन्द्र साह, अमरेश साह , धर्मेन्द्र कुमार मांझी , अजय कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, डॉ.अनूप कुमार पंडित आदि ने बताया कि पावर सवस्टेशन से सिपाया फिटर का बिजली काट देने , हाई टेंशन का तार गिरने पर उसे नहीं जोड़ने तथा कर्मचारियों की मनमानी व पदाधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है. कि विभाग द्वारा सिपाया फिटर का बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से अगर ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीण पावर सवस्टेशन कुचायकोट पर प्रदर्शन करेंगें.

Next Article

Exit mobile version