विधायक ने लगाया चौपालसंवाददाता, पंचदेवरीकुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के द्वारा चलाये जा रहे चौपाल कार्यक्रम का कारवां पंचदेवरी में शुरू हो गया है. बुधवार को विधायक ने महुअवां पंचायत में चौपाल लगाया. इस दौरान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव घूम कर विधायक ने सबकी समस्याएं सुनीं. पंचायत में बिजली की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने ट्रांसफॉर्मर, पोल व तार लगवाने की घोषणा की. सड़क, पानी की समस्या छठ घाटों की सौंदर्यीकरण सहित कई समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. रामाधार राम, अशर्फी राम, बालखीला राम सहित आधा दर्जन लोगों को चापाकल मुहैया कराया गया. साथी ही छोटे-छोटे मामलों का निष्पादन विधायक ने ऑन द स्पॉट किया. इन सुविधाओं को पाकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी. विधायक ने बताया कि केवल महुअवां ही नहीं, बल्कि पूरा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र बिजली से चकाचौंध होगा. किसी भी गांव में बिजली की समस्या नहीं रहेगी. इस मौके पर अनुग्रह नारायण दुबे, मुन्ना मिश्र, चंद्रभान मिश्र, प्रमोद गुप्ता, अख्तर अंसारी, पिंटुलाल श्रीवास्तव, मारकंडेय, मुख्तार अंसारी, आनंद मिश्र आदि मौजूद थे.
बिजली से चकाचौंध हुआ महुअवां
विधायक ने लगाया चौपालसंवाददाता, पंचदेवरीकुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के द्वारा चलाये जा रहे चौपाल कार्यक्रम का कारवां पंचदेवरी में शुरू हो गया है. बुधवार को विधायक ने महुअवां पंचायत में चौपाल लगाया. इस दौरान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव घूम कर विधायक ने सबकी समस्याएं सुनीं. पंचायत में बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement