समाहरणालय कर्मी की बाइक चोरी
गोपालगंज. समाहरणालय स्थित जिला स्थापना शाखा में कार्यरत कर्मी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. स्थापना शाखा में तैनात कार्यपालक सहायक हरिओम कुशवाहा की बाइक बीआर-28 डी-5695 हीरो होण्डा उस समय चोरी हो गयी जब वह शहर के भीएम फिल्ड के पुरव लिपिक विनय श्रीवास्तव के यहां तिलक समारोह में शामिल होने के लिये […]
गोपालगंज. समाहरणालय स्थित जिला स्थापना शाखा में कार्यरत कर्मी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. स्थापना शाखा में तैनात कार्यपालक सहायक हरिओम कुशवाहा की बाइक बीआर-28 डी-5695 हीरो होण्डा उस समय चोरी हो गयी जब वह शहर के भीएम फिल्ड के पुरव लिपिक विनय श्रीवास्तव के यहां तिलक समारोह में शामिल होने के लिये गये थे. तभी चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली. पीडि़त ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगायी है.