भोरे में मां-बेटियों पर किया जानलेवा हमला
घर पर पुरुष के नहीं होने पर पहुंचे थे हमलावर मारपीट के दौरान घर से आभूषण किया लूटपाट तीन महिलाओं की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती फोटो न. 20संवाददाता. भोरे (ग्रामीण)भोरे थाना क्षेत्र के खलवां गांव में बुधवार को मां-बेटियों पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. […]
घर पर पुरुष के नहीं होने पर पहुंचे थे हमलावर मारपीट के दौरान घर से आभूषण किया लूटपाट तीन महिलाओं की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती फोटो न. 20संवाददाता. भोरे (ग्रामीण)भोरे थाना क्षेत्र के खलवां गांव में बुधवार को मां-बेटियों पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. हमलावरों ने इस दौरान घर में लूटपाट भी की. घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब पुरुष सदस्य बाहर निकले थे. घायलों में तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें भोरे रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खलवां गांव में धर्मशीला देवी अन्य महिलाओं के साथ घर में थी. इसी बीच 10-12 की संख्या में हरवा-हथियार लेकर हमलावर घर में घुस गये. अपराधियों ने घर पर पुरुषों को नहीं देख महिलाओं के साथ बदसलूकी की. बाद में विरोध करने पर बेरहमी से उनकी पिटाई करने लगे. इस बीच बचाने आयी बेटियों पर भी हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घंटों उत्पात मचाने के बाद के बाद हमलावर भाग निकले.