तरंग में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

– तीन संकुलों में सब जूनियर मीट का आयोजन- छात्र-छात्राओं ने दिखाया खेल व कौशल गोपालगंज. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल और कला का प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं में उत्साह और उमंग थी. कुचायकोट प्रखंड के बंजरिया, बरनैया, और मतेयां मध्य विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

– तीन संकुलों में सब जूनियर मीट का आयोजन- छात्र-छात्राओं ने दिखाया खेल व कौशल गोपालगंज. बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेल और कला का प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं में उत्साह और उमंग थी. कुचायकोट प्रखंड के बंजरिया, बरनैया, और मतेयां मध्य विद्यालय में खेल एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सात सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सौ मीटर की दौड़, लांग जंप, गणित दौड़, रिले दौड़, संगीत दौड़, कविता सहित कई खेलों का आयोजन किया गया. बरनैया संकुल में सौ मीटर दौड़ में बंटी कुमार, कृष्ण कुमार, लड़की में नीशु कुमारी, लांग जंप में रंजन कुमार ने बाजी मारी. वहीं, मतेयां संकुल में गणित में प्रिया कुमारी तथा कविता मेंंंं खुशी कुमारी ने बाजी मारी. कार्यक्रम संचालन में समन्वयक जमदार अंसारी, हरकेश प्रसाद, देवेंद्र बैठा, रामाशंकर महतो, वृजकिशोर सिंह, प्रमीला देवी, तारकेश्वर प्रसाद, अनिल सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version