बेटे का शव देख मां का फट गया कलेजा
सदर अस्पताल में मां के चीत्कार से दहल उठे लोगफोटो नं गोपालगंज. बेटे के शव को देख मां का कलेजा फट गया. उनके चीत्कार से अस्पताल परिसर दहल उठा. बुजुर्ग मां को संभालने में परिवार के अधिकतर लोग जुट गये. मां को घर से बेटे को गोली लगने से घायल होने की बात कर बुलाया […]
सदर अस्पताल में मां के चीत्कार से दहल उठे लोगफोटो नं गोपालगंज. बेटे के शव को देख मां का कलेजा फट गया. उनके चीत्कार से अस्पताल परिसर दहल उठा. बुजुर्ग मां को संभालने में परिवार के अधिकतर लोग जुट गये. मां को घर से बेटे को गोली लगने से घायल होने की बात कर बुलाया गया था. जब वह अस्पताल पहुंची, तो सामने बेटे का शव पड़ा था. मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मां की आंखों से जार-जार आंसू निकल रहे थे.