डेढ़ साल से पंजाब में बंधक बने हैं सहरसा के 13 बच्चे

सहरसा. बसनही थाने के तीनधारा गांव के 13 बच्चे डेढ़ साल से पंजाब में बंधक बने हैं. उनके अभिभावकों को पैसे का प्रलोभन देकर बाल मजदूरी के लिए ले जाया गया था. लेकिन, वहां न तो उन्हें मजदूरी दी जा रही है और न ही उन्हें घर ही आने दिया जा रहा है. पंजाब में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

सहरसा. बसनही थाने के तीनधारा गांव के 13 बच्चे डेढ़ साल से पंजाब में बंधक बने हैं. उनके अभिभावकों को पैसे का प्रलोभन देकर बाल मजदूरी के लिए ले जाया गया था. लेकिन, वहां न तो उन्हें मजदूरी दी जा रही है और न ही उन्हें घर ही आने दिया जा रहा है. पंजाब में बंधक बने बच्चों के अभिभावकों ने बुधवार को डीएम को आवेदन देकर उन्हें मुक्त कराने की मांग की है. अभिभावकों ने डीएम को बताया है कि डेढ़ साल पहले पतरघट के सुमरित सादा उन्हें रुपये का लालच दे गांव के 40 बच्चों को पंजाब ले गया. उनमें से जो बड़े थे. वे किसी तरह भाग कर वापस घर आ गये. लेकिन, छोटे-छोटे बच्चों को आने नहीं दिया गया. बीडीओ की गाड़ी से एसपी का मुंशी घायललखीसराय. बुधवार की दोपहर रामगढ़ चौक बीडीओ की गाड़ी के धक्के से एसपी कार्यालय का एक मुंशी के घायल हो गया. घायल मुंशी को उनके सहयोगियों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज कर घर भेज दिया गया. बताया जाता है कि मुंशी के छाती व पैर में काफी चोटें हैं. घायल मुंशी दामोदर शर्मा ने बताया कि वे ऑफिस के कार्य के बाद दोपहर में ट्रेजरी हाता में धूप सेक रहे थे, तभी रामगढ़ के बीडीओ का चालक मिथिलेश कुमार तेजी से गाड़ी चलाते हुए आया और उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे उनके छाती व पैर में काफी चोटें आयी हंै और उनका कपड़ा भी बुरी तरह फट गया है.

Next Article

Exit mobile version