विद्यालय में मवेशी देख बीडीओ भौंचक
संवाददाता, मीरगंजविद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे उचकागांव बीडीओ उस समय भौंचक रह गये जब विद्यालय में विद्यार्थियों के जगह मवेशी बंधे पाए गए. मामला प्राइमरी स्कूल धरमचक का बताया जाता है. मामले से नाराज बीडीओ ने जब प्रधानाध्यापक क ो फटकार लगायी तो वे दबंगों का भय बता कर अपनी बेवसी जताई. मामले में बताया जाता […]
संवाददाता, मीरगंजविद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे उचकागांव बीडीओ उस समय भौंचक रह गये जब विद्यालय में विद्यार्थियों के जगह मवेशी बंधे पाए गए. मामला प्राइमरी स्कूल धरमचक का बताया जाता है. मामले से नाराज बीडीओ ने जब प्रधानाध्यापक क ो फटकार लगायी तो वे दबंगों का भय बता कर अपनी बेवसी जताई. मामले में बताया जाता है कि कुछ स्थानीय मवेशी तस्कर विद्यालय में ही अपने मवेशियों क ो बांध कर रखते है. और पूरा विद्यालय परिवार गंदा कर देते है. विरोध करने पर विद्यालय परिवार को धमकी भी दिया जाता है. मामले में बीडीओ मार्केंडय राय ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए काह कि दुबारा ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए.