स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत लगायी झाडू

– बच्चों ने निकाली जागरूकता रैलीसंवाददाता.बैकुंठपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खजुहट्टी के शिक्षक छात्र व अभिभावकों द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलायी गयी . स्कूल के हेडमास्टर आरपी सिंह समन्वयक मुन्ना प्रसाद , संघ सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र के गांवों में जागरूकता रैली लिए बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:02 PM

– बच्चों ने निकाली जागरूकता रैलीसंवाददाता.बैकुंठपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खजुहट्टी के शिक्षक छात्र व अभिभावकों द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलायी गयी . स्कूल के हेडमास्टर आरपी सिंह समन्वयक मुन्ना प्रसाद , संघ सचिव नरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र के गांवों में जागरूकता रैली लिए बच्चों की टोली निकली .स्कूल परिसर से लेकर सड़क तक झाडू लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया . बच्चों में विकास चंदन , दीपक , गौरव , मंजीत , किमी , अच्छेलाल , कुंती , रूपा , पूजा , सलोनी ,व्यूटी ,रंजू व मिकी ने भी कक्षा की सफाई कर हर दिन परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ली . कूड़ा कचरा को निर्धारित स्थानों पर डस्टबीन में रखने व अन्य लोगों को ऐसा करने के लिये प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी. अपने घर तथा स्कूल को साफ रखने की जरूरतों पर बल दिया गया. मौके पर शिक्षक रहमुद्ीन अंसारी ,वीरेंद्र कुमार मौर्य, रीतेश कुमार , शिक्षा समिति के अध्यक्ष झब्बू मांझी ,प्रेरक बब्लू कुमार आदि शामिल हुए .

Next Article

Exit mobile version