हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
अर्चना हत्याकांड घटनास्थल से मिले साक्ष्य पर छानबीन कर रही पुलिस ग्रामीणों से भी विजयीपुर पुलिस ने की सघन पूछताछ फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंज अर्चना हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, विजयीपुर पुलिस उलझी है. घटनास्थल से मिले साबूत को पुलिस ने इकट्ठा किया है. साबूत के […]
अर्चना हत्याकांड घटनास्थल से मिले साक्ष्य पर छानबीन कर रही पुलिस ग्रामीणों से भी विजयीपुर पुलिस ने की सघन पूछताछ फोटो न. 9संवाददाता, गोपालगंज अर्चना हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, विजयीपुर पुलिस उलझी है. घटनास्थल से मिले साबूत को पुलिस ने इकट्ठा किया है. साबूत के आधार पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है. घर से गायब होने के पांचवें दिन महिला का शव मिला. खनुआ नदी में शव मिलने के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके पहले परिजनों ने केस करना उचित नहीं समझा. मौत की पुष्टि होने के बाद अमवां घाट पुल के पास चप्पल और शाल मिले. इसके आधार पर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. ससुराल वालों पर दहेज के लिए महिला की हत्या करने का आरोप है. पुलिस अर्चना के पिता से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. खनुआ नदी से महिला का शव मिलते ही ससुराल के परिजन घर से भाग निकले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा अर्चना हत्याकांड का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकता है. शव मिलने के कितने दिन पहले हत्या हुई. मौत होने का कारण क्या था. खुदकुशी थी या हत्या कर शव फेंका गया. तमाम सवालों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होने की संभावना पुलिस को है. घटना की जांच कर रहे थानेदार प्रभाकर पाठक की कार्रवाई अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है.