कमला राय कॉलेज में जांच परीक्षा 10 से
12वीं के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषितसंवाददाता, गोपालगंजइस वर्ष इंटर का परीक्षा फॉर्म भरनेवाले छात्र-छात्राओं की होनेवाली टेस्ट परीक्षा का कार्यक्रम कमला राय कॉलेज में घोषित कर दिया है. वर्ष 2013-15 की इंटर परीक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा 10 दिसंबर से प्रारंभ होगी. कॉलेज की प्राचार्या मधु प्रभा ने कहा कि वैसे छात्र-छात्राएं जो इस परीक्षा […]
12वीं के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषितसंवाददाता, गोपालगंजइस वर्ष इंटर का परीक्षा फॉर्म भरनेवाले छात्र-छात्राओं की होनेवाली टेस्ट परीक्षा का कार्यक्रम कमला राय कॉलेज में घोषित कर दिया है. वर्ष 2013-15 की इंटर परीक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा 10 दिसंबर से प्रारंभ होगी. कॉलेज की प्राचार्या मधु प्रभा ने कहा कि वैसे छात्र-छात्राएं जो इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के से वंचित होना पड़ेगा. गौरतलब है कि जांच परीक्षा में 15 सौ से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे.एक नजर में परीक्षा का कार्यक्रमदिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली (9:30-12:30) (1:00-4:00)10.12.14 भौतिकी राजनीति शास्त्र11.12.14 रसायन विज्ञान मनोविज्ञान12.12.14 गणित- बायोलॉजी भूगोल15.12.14 भाषा अनिवार्य (विज्ञान) 100 अंक भाषा अनिवार्य (आर्ट) 100 अंक 16.12.14 अर्थशास्त्र इतिहास17.12.14 हिंदी-50, अंगरेजी-50 हिंदी-50, अंगरेजी-50, (विज्ञान) यूआर-50 यूआर-50 संस्कृत-50