जाम के खिलाफ भाकपा करेगा चक्का जाम

गोपालगंज. भारत शूगर मिल, सिधवलिया की कुव्यवस्था से आसपास की सड़कों पर उत्पन्न जाम की स्थिति के खिलाफ भाकपा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करेगी. भाकपा के जिला सचिव कृष्ण बिहारी यादव ने डीएम, एसपी और अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि क्षमता से अधिक और फ्री एरिया के गन्ना आने से अस्पताल से स्टेशन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

गोपालगंज. भारत शूगर मिल, सिधवलिया की कुव्यवस्था से आसपास की सड़कों पर उत्पन्न जाम की स्थिति के खिलाफ भाकपा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करेगी. भाकपा के जिला सचिव कृष्ण बिहारी यादव ने डीएम, एसपी और अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि क्षमता से अधिक और फ्री एरिया के गन्ना आने से अस्पताल से स्टेशन, स्कूल बस आदि को आने – जाने में काफी कठिनाई हो रही है. दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध तरीके से बाहरी गन्ना लाने पर रोक लगायी जाये. लोकल एरिया के किसानों को समुचित चालान की व्यवस्था करायी जाये. गन्ने में घटतौली रोकने, किसान भवन खाली कराने, 50 हजार नकद गन्ना का भुगतान करने, उत्पादित बिजली लोकल एरिया में सप्लाइ करने आदि मांगों पर एक सप्ताह के भीतर समझौता वार्ता नहीं हुई, तो 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम हड़ताल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version