विधायक ने दिये दर्जन भर ट्रांसफॉर्मर
पंचदेवरी. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कुइसा खुर्द पंचायत में चौपाल लगाया. इस दौरान विशुनपुरा, मिश्रौली, मचवां, दतपट्टी, भठवां खुर्द, राजापुर सहित कई गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूम कर विधायक ने गांव की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान का आश्वासन दिया. इन गांवों में सबसे अधिक समस्या बिजली की थी, […]
पंचदेवरी. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कुइसा खुर्द पंचायत में चौपाल लगाया. इस दौरान विशुनपुरा, मिश्रौली, मचवां, दतपट्टी, भठवां खुर्द, राजापुर सहित कई गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूम कर विधायक ने गांव की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान का आश्वासन दिया. इन गांवों में सबसे अधिक समस्या बिजली की थी, जिसका निष्पादन विधायक ऑन-स्पॉट किया. इस क्रम में श्री पांडेय ने लगभग दर्जन भर गांवों में पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर लगाने का आदेश दिया. अहिरौली मुशहर टोली में सामुदायिक भवन बनवाने तथा अहिरौली प्राथमिक विद्यालय के समीप नहर पर पुलिया निर्माण कराने के साथ-साथ क ई गांवों में सड़क निर्माण कराने का कार्य शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया.