तेजाब फेकने का भय दिखा कर लूटे तीन लाख
गोपालगंज. थावे थाने के कविलासपुर गांव में घर में घुस कर चार पड़ोसियों ने तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी देकर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये लूट लिये. पीडि़त मउर हसन ने गांव के ही शाहनाज सहित चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़त क ा कहना है कि उसने खेत बेच […]
गोपालगंज. थावे थाने के कविलासपुर गांव में घर में घुस कर चार पड़ोसियों ने तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी देकर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये लूट लिये. पीडि़त मउर हसन ने गांव के ही शाहनाज सहित चार अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़त क ा कहना है कि उसने खेत बेच कर पैसा रखा था तथा बैंक में जमा नहीं कर पाया था, तभी पड़ोसियों को भनक लग गयी तथा वे तेजाब की बोतल लेकर रात में घर में घुस गये तथा रुपये लूट लिये.