पुलिस कप्तान के जनता दरबार मे 98 मामलों का हुआ निष्पादन

संवाददाता. गोपालगंजगुरुवार को लगी जनता दरबार में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने 98 मामलों की सुनवाई हुई तथा सभी मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया. कड़ाके की ठंढ के बावजूद जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.पुलिस कप्तान ने हर एक फरियादियों की बातें ध्यान से सुनी तथा संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:02 PM

संवाददाता. गोपालगंजगुरुवार को लगी जनता दरबार में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने 98 मामलों की सुनवाई हुई तथा सभी मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया. कड़ाके की ठंढ के बावजूद जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.पुलिस कप्तान ने हर एक फरियादियों की बातें ध्यान से सुनी तथा संबंधित थाने का तत्काल आदेश देकर मामलों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. जनता दरबार में आये मामलों जमीनी विवाद के थे. वही 35 मामलों महिलाओं की प्रताड़ना से था. उचकागांव थाना के साके खास गांव के अमना खातून ने अपने पड़ोसियों से रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़त का कहना है कि उसके जमीन को पड़ोसी हड़पने के लिये बार-बार धमकी दे रहे है. महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी करते है. विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करते है. वही मांझागढ़ थाना के धरम परसा गांव की रूमसा खातून ने भी पड़ोसियों की धमकी के बाद रक्षा की गुहार लगायी है. वही विजयीपुर थाना के मुजा टोला में एक महिला ने अपने गांव के दो मनचलों के द्वारा लगातार छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर धमकी दिये जाने के बाद रक्षा की गुहार लगायी है. जनता दरबार के डीएसपी (मुख्यालय) नरेशचंद्र मिश्रा, ओएसडी गोरखनाथ, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी महिला हेल्प लाइन के एके ठाकुर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version