कैंपस :- 134 परीक्षार्थी हुए इग्नू परीक्षा में शामिल
गोपालगंज, जनवरी सत्र के लिए चल रही इग्नू की ओर से संचालित परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में मात्र 134 परीक्षार्थी शामिल हुए . प्रथम पाली में 122 परीक्षार्थी, जहां परीक्षा दिये. वहीं द्वितीय पाली में मात्र 22 परीक्षार्थी आये. दोनों पालियों में स्नातक और स्नातकोत्तर के आधा दर्जन से अधिक पाठ्यक्रर्मों की परीक्षा […]
गोपालगंज, जनवरी सत्र के लिए चल रही इग्नू की ओर से संचालित परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में मात्र 134 परीक्षार्थी शामिल हुए . प्रथम पाली में 122 परीक्षार्थी, जहां परीक्षा दिये. वहीं द्वितीय पाली में मात्र 22 परीक्षार्थी आये. दोनों पालियों में स्नातक और स्नातकोत्तर के आधा दर्जन से अधिक पाठ्यक्रर्मों की परीक्षा ली गयी . इग्नू के संचालक डीएन पांडेय ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है.