रेलवे एक्ट में छह गिरफ्तार
– धूम्रपान करने वालों से वसूली गयी जुर्माना राशिसंवाददाता.गोपालगंजइंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर हवलदार मुमताज आलम , सिपाही आबिद अली , इमामुल हक , परमेश्वर सिंह व राजू यदव ने ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर – सीवान की जांच की . इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट […]
– धूम्रपान करने वालों से वसूली गयी जुर्माना राशिसंवाददाता.गोपालगंजइंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर हवलदार मुमताज आलम , सिपाही आबिद अली , इमामुल हक , परमेश्वर सिंह व राजू यदव ने ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर – सीवान की जांच की . इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते छह यात्री गिरफ्तार किये गये . इसमें कुशीनगर बतरौली धुर रवाहवा के भरोसा, कुचायकोट थाने के सासामुसा के लोहा सिंह , कुचायकोट के मटिहनिया विनोद के घरभरन , सीवान जिले के आसांव के विमलेश कुमार यादव तथा मांझागढ़ थाने के मंगूराहा के हरि शामिल हैं.