छात्र समागम ने कॉलेज में जड़ा ताला
आरा की घटना पर किया प्रदर्शनदोषी पुलिस को गिरफ्तार करने की मांग की फोटो न.21संवाददाता.गोपालगंजछात्र समागम की जिला इकाई ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कमला राय कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर पठन-पाठन बाधित कर प्रदर्शन किया. छात्र आरा में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से आक्रोशित थे. जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में […]
आरा की घटना पर किया प्रदर्शनदोषी पुलिस को गिरफ्तार करने की मांग की फोटो न.21संवाददाता.गोपालगंजछात्र समागम की जिला इकाई ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कमला राय कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर पठन-पाठन बाधित कर प्रदर्शन किया. छात्र आरा में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से आक्रोशित थे. जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्र समागम के सदस्य कमला राय कॉलेज पहुंच कर कार्यालयों को बंद कर दिया. प्रदर्शन के बाद प्रदेश महासचिव कुमार गौरव ने कहा कि सरकार आरा में निदार्ेष छात्रों पर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दोषी पुलिस को गिरफ्तार करे तथा जोनल आइजी द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाये. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो छात्र सड़क पर उतर आंदोलन करंेगे. मौके पर कमलेश पटेल, आमोद कुमार, गोपेश्वर गुप्ता, अभय पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, संदीप दूबे मौजूद थे.