गंडक नदी के कटाव से स्थिति बिगड़ी

* मेहदियां तथा कठघरवां में विभाग का प्रयास विफलकठघरवा (गोपालगंज) : नेपाल में हो रही बारिश से जिले के दियारा इलाका में तबाही का संकेत मिलने लगा है. गंडक नदी का कटाव से कठघरवां में स्थिति बिगड़ने लगी है.कठघरवां ,महदियां में चल रहे बचाव कार्य पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. नदी की उग्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

* मेहदियां तथा कठघरवां में विभाग का प्रयास विफल
कठघरवा (गोपालगंज) : नेपाल में हो रही बारिश से जिले के दियारा इलाका में तबाही का संकेत मिलने लगा है. गंडक नदी का कटाव से कठघरवां में स्थिति बिगड़ने लगी है.कठघरवां ,महदियां में चल रहे बचाव कार्य पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. नदी की उग्र धारा के आगे विभाग खुद को लाचार पा रहा है. नदी का कटाव रोकने के लिए मंगलवार को पुन: बचाव कार्य तेज किया गया.

बता दें कि दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जबकि आधा दर्जन गांव के लोग खाली कर तटबंध और उंचे स्थलों पर शरण ले रखे है. पांच सौ अधिक परिवार अब तक सड़क पर आ गये हैं. पिछले एक सप्ताह से नदी और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जंग चल रही है. गंडक की तबाही को याद लोग सिहर उठते है.

बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष शैलेश कुमार, अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार , कार्यपालक अभियंता , शकील मुस्तफा की टीम ने मंगलवार को पुन: ठप पड़े बचाव कार्य को आरंभ कराया. मेहदिया और कठघरवा दोनों जगह नदी का कटाव बेकाबू हो गया है. सोमवार को नदी में अचानक आये उफान के कारण बचाव कार्य को बंद करना पड़ा था.

गंडक नदी का दबाव पतहरा तटबंध पर बना हुआ है, जबकि बैकुंठपुर के सलेमपुर के पास तटबंध के करीब नदी का कटाव तेज है. यहां तटबंध पर दबाव को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बचाव कार्य को काफी तेज किया है, लेकिन स्थिति बेकाबू है. उधर बाढ़ नियंत्रण विभाग ने तटबंधों को फिलहाल सुरक्षित बताया है.

Next Article

Exit mobile version