कुपोषण मुक्त बिहार बनाने को चलेगा अभियान

पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ को दिया गया प्रशिक्षण फोटो न. 18संवाददाता, गोपालगंज कुपोषण मुक्त बिहार बनाने को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पर्यवेक्षिका को प्रशिक्षण दिया गया. सदर अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में जिले के 62 पर्यवेक्षिका और सात सीडीपीओ शामिल हुईं. प्रशिक्षण में मौजूद ट्रेनर संजय कुमार चौहान ने महिला अधिकारियों को कुपोषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ को दिया गया प्रशिक्षण फोटो न. 18संवाददाता, गोपालगंज कुपोषण मुक्त बिहार बनाने को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पर्यवेक्षिका को प्रशिक्षण दिया गया. सदर अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में जिले के 62 पर्यवेक्षिका और सात सीडीपीओ शामिल हुईं. प्रशिक्षण में मौजूद ट्रेनर संजय कुमार चौहान ने महिला अधिकारियों को कुपोषण के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर लोगों को कुपोषण के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण कैंप में मौजूद डीपीओ सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आठ से 10 दिसंबर तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पर्यवेक्षिका द्वारा पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं, 10 से 13 दिसंबर तक वार्ड सदस्य को प्रशिक्षित किया जायेगा. कैंप में सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर केयर इंडिया के अभिषेक कुमार, सुमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version