दो दिनों में उपलब्ध कराएं छात्र-छात्राओं की सूची
डीइओ ने दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजवित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण को लेकर वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की सूची दो दिनों के अंदर डीइओ कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. यह बात डीइओ ने शनिवार को डीडीओ, बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक में कही. नगर के […]
डीइओ ने दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजवित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण को लेकर वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की सूची दो दिनों के अंदर डीइओ कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. यह बात डीइओ ने शनिवार को डीडीओ, बीआरपी व सीआरसीसी की बैठक में कही. नगर के एसएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीइओ श्री कुमार ने कहा कि सर्वशिक्षा में भेजी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भी दिये गये निर्देश के आलोक में यथाशीघ्र जमा करेंगे. डीइओ ने इससे संबंधित कई बातों की जानकारी दी तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर पीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर, बीइओ मीरा कुमारी, मणि कुमारी, अरविंद कुमार, अशोक कुमार पांडेय, शाम बहादुर सिंह, कौशलेंद्र कुमार, सूरज लाल व सुमन कुमार आदि थे.