17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की वादाखिलाफी पर धरना पर बैठे विधायक

फोटो न. 26बरौली (नगर). केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध जदयू के विधायक मंजित सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरने को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह का उपाय कर रही है. इंदिरा आवास के लक्ष्य में भारी कटौती […]

फोटो न. 26बरौली (नगर). केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध जदयू के विधायक मंजित सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. धरने को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह का उपाय कर रही है. इंदिरा आवास के लक्ष्य में भारी कटौती कर दी गयी है. कालाजार एवं विस्थापित परिवारों को इंदिरा आवास की राशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. बिहार में मनरेगा योजना को बंद कर दिया गया है, जिससे मजदूरों का पलायन हो रहा है. बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंडों के लाभार्थियों को अबतक राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. घर-घर जाकर जन-धन योजना के तहत खाता नहीं खोला जा रहा है. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने घोषणा की थी कि किसानों के लागत मूल्य के डेढ़ गुना समर्थन मूल्य निर्धारित किया जायेगा. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जिले की एक सौ सड़कों का चयन हुआ, लेकिन स्थिति जर्जर बनी हुई है. एनएच 28 भी बदहाल है. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार कुशवाहा, राजद अध्यक्ष सुरेश यादव, जीप सदस्य बलराम तिवारी, बाबर अली, हरेंद्र कुशवाहा, रतिकांत, राजेश कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, दशरथ पटेल, केवी सिंह आदि ने धरना को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें