बीडीओ ने हेडमास्टर को लगायी फटकार
बैकुंठपुर. औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, अजबीनगर में एमडीएम संचालन में मिली व्यापक अनियमितता के विरुद्ध बीडीओ तप्ति वर्मा ने स्कूल के हेडमास्टर जय प्रकाश साह को जम कर फटकार लगायी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बीडीओ से स्कूल में व्याप्त मनमानी की शिकायत की. चेतावनी देते हुए बीडीओ ने […]
बैकुंठपुर. औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल, अजबीनगर में एमडीएम संचालन में मिली व्यापक अनियमितता के विरुद्ध बीडीओ तप्ति वर्मा ने स्कूल के हेडमास्टर जय प्रकाश साह को जम कर फटकार लगायी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बीडीओ से स्कूल में व्याप्त मनमानी की शिकायत की. चेतावनी देते हुए बीडीओ ने हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही. ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम कृष्ण मोहन से मिले निदेश के आलोक में निरीक्षण किया गया है.