दर्जन भर विद्यालयों में नहीं शुरू हो सका एमडीएम

मीरगंज. हथुआ प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना शुरू नहीं हो सका है. इसके कारण हजारों विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित हंै. हालांकि इन सभी नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों का रेकॉर्ड विभाग को महीनों पहले भेज दिया गया है. हथुआ प्रखंड में योजना का लाभ एक विद्यालय को इसलिए नहीं मिल पा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

मीरगंज. हथुआ प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना शुरू नहीं हो सका है. इसके कारण हजारों विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित हंै. हालांकि इन सभी नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों का रेकॉर्ड विभाग को महीनों पहले भेज दिया गया है. हथुआ प्रखंड में योजना का लाभ एक विद्यालय को इसलिए नहीं मिल पा रहा है कि वहां के बरतन चोर चुरा ले गये. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, लोहारपट्टी में तीन माह पूर्व चोर धावा बोल कर अनाज समेत सारे बरतन चुरा ले गये. इसके बाद वहां भी एमडीएम बनना बाधित है. इस संबंध में जिला एमडीएम प्रभारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि इन सभी विद्यालयों में एमडीएम की सुविधा बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा शीघ्र ही इस योजना का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिलने लगेगा.