रालोसपा ने बनाया विधानसभा प्रभारी

सदस्यता अभियान में तेजी लाने की पहलश्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पटना जायेंगे कार्यकर्ताजिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्नफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने की. वहीं, जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के कार्य में तेजी लाने के लिए विधानसभावार प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

सदस्यता अभियान में तेजी लाने की पहलश्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पटना जायेंगे कार्यकर्ताजिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्नफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजराष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने की. वहीं, जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के कार्य में तेजी लाने के लिए विधानसभावार प्रभारी बनाये गये. इनमें गोपालगंज विधानसभा के प्रभारी रामचंद्र प्रसाद, हथुआ के सुमेर प्रसाद, कुचायकोट के रामाधार कुशवाहा, भोरे के नंदलाल सिंह, बरौली के शिवध्यान सिंह और बैकुंठपुर के मुसाफिर मांझी बनाये गये हैं. सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 23 दिसंबर तक सदस्यता अभियान को समाप्त करते हुए जिला सदस्यता प्रभारी अरविंद कुशवाहा के पास सदस्यों की सूची एवं रसीद जाम कर दें. वहीं, 13 दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित समता पार्टी के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में अधिक -से -अधिक संख्या मंे पहुंचे का आह्वान किया गया. बैठक में प्रदेश सचिव पारस पाल, प्रदेश संगठन सचिव रामाकांत सिंह एवं अवधलाल कुशवाहा, गणेश सिंह, बुलेट यादव, डॉ डीएन सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रेम सागर सिंह, अंबुज कुशवाहा, केदार सिंह, बाबूलाल सिंह, धमेंद्र कुशवाहा आदि शामिल थे.