गोपालगंज. गोपालगंज के विधायक सुबाष सिंह ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण योजनाएं विफल होकर रह गयी हैं. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास की योजनाएं बाधित हंै. विधायक ने कहा कि तीन माह से लेखापाल के अनुपस्थित रहने के कारण योजनाएं बाधित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर विधायक अपने मद की राशि बिजली कंपनी को दे चुके हैं, लेकिन बिजली कार्य की प्रगति को देख कर विधायक काफी चिंतित है. जिन संवेदकों को कार्य आवंटित किया गया है, वे दूसरे संवेदक के सहयोग से कार्य संपन्न कराने में लगे हुए हैं. इसके कारण योजना का कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो सका है. इसको लेकर विधायक डीएम से मिलेंगे.
प्रशासन की लापरवाही से योजना विफल : सुबाष
गोपालगंज. गोपालगंज के विधायक सुबाष सिंह ने कहा है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण योजनाएं विफल होकर रह गयी हैं. मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास की योजनाएं बाधित हंै. विधायक ने कहा कि तीन माह से लेखापाल के अनुपस्थित रहने के कारण योजनाएं बाधित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर विधायक अपने मद की राशि बिजली कंपनी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है