जांच में दोषी पाये गये दो लिपिक
एडीएम विभागीय जांच ने खंगाला रेकॉर्डआरोप व साक्ष्य की हुई गहन पड़तालविभाग व डीएम को कार्रवाई के लिए भेजी गयी रिपोर्टसंवाददाता, गोपालगंजविभागीय जांच में दो लिपिक दोषी पाये गये हैं. जिले के विजयीपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक अरुण कुमार ठाकुर को विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया था. वहीं, निलंबित लिपिक पर […]
एडीएम विभागीय जांच ने खंगाला रेकॉर्डआरोप व साक्ष्य की हुई गहन पड़तालविभाग व डीएम को कार्रवाई के लिए भेजी गयी रिपोर्टसंवाददाता, गोपालगंजविभागीय जांच में दो लिपिक दोषी पाये गये हैं. जिले के विजयीपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिपिक अरुण कुमार ठाकुर को विभाग के द्वारा निलंबित कर दिया गया था. वहीं, निलंबित लिपिक पर लगाये गये आरोपों की जांच समाज कल्याण विभाग ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव को सौंपी. मामले में उपस्थापन पदाधिकारी के द्वारा आरोप के संबंध में साक्ष्य और मंतव्य अप्राप्त रहने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी. इस मामले में अपर समाहर्ता ने मामले की जांच अंकेक्षण दल वित्त विभाग से कराने को लेकर समाज कल्याण विभाग को रिपोर्ट भेजी है. निलंबित लिपिक पर रोकड़ बही संधारण में हेराफेरी करने का आरोप था. वहीं, कटेया प्रखंड के लिपिक अमित कुमार पांडेय पर बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने, अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप था. इस मामले की जांच डीएम के द्वारा अपर समाहर्ता विभागीय सौंपी गयी थी. मामले में आरोपित लिपिक के द्वारा छह माह में अपना जवाब समर्पित नहीं किया गया, जिसे आदेश की अवहेलना मानते हुए सभी आरोपों को सत्य करार दिया गया. जांच पदाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए डीएम कृष्ण मोहन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.