असहायों के बीच कंबल का वितरण
– गरीबी बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने लगाया दर्द पर मरहमफोटो न. 28गोपालगंज. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने गरीबों और असहायों के बीच कंबल व चादर का वितरण किया. कंबल और चादर लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने छवहीं गांव में मोरचा के अध्यक्ष जयनाथ […]
– गरीबी बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने लगाया दर्द पर मरहमफोटो न. 28गोपालगंज. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने गरीबों और असहायों के बीच कंबल व चादर का वितरण किया. कंबल और चादर लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने छवहीं गांव में मोरचा के अध्यक्ष जयनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कंबल एवं चादर का वितरण किया. डेढ़ सौ महिला-पुरुषों के बीच कंबल दिये गये. मौके पर रघुनाथ प्रसाद संजय सिंह, मुकेश यादव, नवनीत कुमार, रेयाजुद्दीन अंसारी, कृष्णा जी सहित गांव एवं आसपास के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.