असहायों के बीच कंबल का वितरण

– गरीबी बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने लगाया दर्द पर मरहमफोटो न. 28गोपालगंज. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने गरीबों और असहायों के बीच कंबल व चादर का वितरण किया. कंबल और चादर लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने छवहीं गांव में मोरचा के अध्यक्ष जयनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

– गरीबी बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने लगाया दर्द पर मरहमफोटो न. 28गोपालगंज. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने गरीबों और असहायों के बीच कंबल व चादर का वितरण किया. कंबल और चादर लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को गरीबी-बेरोजगारी हटाओ मोरचा ने छवहीं गांव में मोरचा के अध्यक्ष जयनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कंबल एवं चादर का वितरण किया. डेढ़ सौ महिला-पुरुषों के बीच कंबल दिये गये. मौके पर रघुनाथ प्रसाद संजय सिंह, मुकेश यादव, नवनीत कुमार, रेयाजुद्दीन अंसारी, कृष्णा जी सहित गांव एवं आसपास के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version