प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में आयी तेजी
– डीइओ ने दिये आवश्यक निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग में तेजी आ गयी है. डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि इसके संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये जा चुके हैं. निर्देश के आलोक में 10 दिसंबर तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन […]
– डीइओ ने दिये आवश्यक निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग में तेजी आ गयी है. डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि इसके संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये जा चुके हैं. निर्देश के आलोक में 10 दिसंबर तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाइयों को प्रेषण कर देना है. 15 दिसंबर को सभी नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन के लिए सूचना का प्रकाशन करना, आवेदन पत्र प्राप्ति की तिथि 16 दिसंबर से 15 जनवरी, मेधा सूची की तैयारी 16 जनवरी से 31 जनवरी, मेधा सूची की नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन पांच फरवरी तक, मेधा सूची का प्रकाशन सात फरवरी, मेधा सूची पर आपत्ति नौ फरवरी से 22 फरवरी तक, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी, जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन 15 मार्च तक नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण 20 मार्च तक तथा नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना 25 मार्च से 27 मार्च तक है.