उचकागांव में लगा भजपा का चौपाल

पंचायतवार समस्याओं को किया गया सूचीबद्धसफाई एवं जन-धन योजना पर दिया गया बलफोटो-14-चौपाल में उपस्थित भाजपा नेता आदित्य पांडेय व ग्रामीण.संवाददाता, गोपालगंजभाजपा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत उचकागांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने सभी वार्ड सदस्यों से वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

पंचायतवार समस्याओं को किया गया सूचीबद्धसफाई एवं जन-धन योजना पर दिया गया बलफोटो-14-चौपाल में उपस्थित भाजपा नेता आदित्य पांडेय व ग्रामीण.संवाददाता, गोपालगंजभाजपा द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत उचकागांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगाया गया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण पांडेय ने सभी वार्ड सदस्यों से वार्ड की समस्याओं की जानकारी ली तथा उसे सूचीबद्ध किया. पांडेय ने चौपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई एवं जन-धन योजना विकास की अहम कड़ी है. प्रधानमंत्री का सोच है कि जब हर घर में शौचालय होगा, तो गंदगी से उत्पन्न बीमारियों में कमी आयेगी. इसलिए आवश्यक है कि संकल्प लंे कि हम अपनी सफाई स्वयं करेंगे तथा आसपास को स्वच्छ बनायेंगे. इससे हमारा देश गंदगी विहीन हो जायेगा. कार्यक्रम में पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष रामाज्ञा यादव, हसनैन अंसारी, प्रमोद गुप्ता, सिद्धार्थ शुक्ल, मुखिया नरेंद्र सिंह, अरविंद यादव, चंदन बैठा, विजय यादव, कमरेस मुसहर, लक्ष्मण चौधरी, जाहीद खान, तेज प्रताप सिंह, संजय दुबे, प्रभुनाथ यादव, विल्लु लाल, चुन्नु, अंबिका यादव सहित सभी वार्ड सदस्य एवं मुखिया उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version