बीडीओ के जांच से मचा हडकंप
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के शिक्षकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीडीओ ने विद्यालयों की जांच शुरू की. प्रखंड के प्राथमिक मकतब असंदापुर में जब बीडीओ मारकंडेय राय जांच करने पहुंचे, तो दंग रह गये. विद्यालय में बच्चों का नामांकन 60 के आसपास बताया गया, जबकि उपस्थिति 10 से 12 बच्चों की थी. कम […]
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के शिक्षकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीडीओ ने विद्यालयों की जांच शुरू की. प्रखंड के प्राथमिक मकतब असंदापुर में जब बीडीओ मारकंडेय राय जांच करने पहुंचे, तो दंग रह गये. विद्यालय में बच्चों का नामांकन 60 के आसपास बताया गया, जबकि उपस्थिति 10 से 12 बच्चों की थी. कम उपस्थिति देख कर बीडीओ ने हेडमास्टर को फटकार लगायी. वहीं, मध्य विद्यालय पोखर भिंडा में जब बीडीओ जांच के लिए पहुंचे, तो उन्होंने सब कुछ ठीक ठाक पाया. बीडीओ श्री राय ने बताया कि कई विद्यालयों में अनियमितता की शिकायत मिल रही है, जिसको लेकर प्रखंड में सघन जांच करायी जायेगी.