बरौली में ठंड से वृद्ध की मौत
बरौली. पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर और कुहरे के बीच ठंड से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. बरौली के बढ़ेया मोड़ से सब्जी खरीद कर घर जाते वक्त लगी ठंड से एक बुजुर्ग की मौत सोमवार की देर शाम हो गयी. बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव के रामायण साह […]
बरौली. पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर और कुहरे के बीच ठंड से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. बरौली के बढ़ेया मोड़ से सब्जी खरीद कर घर जाते वक्त लगी ठंड से एक बुजुर्ग की मौत सोमवार की देर शाम हो गयी. बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव के रामायण साह (72) सब्जी लेकर जैसे ही घर पहुंचे कि कंपकंपी मच गयी. उन्हें अभी घर के लोग संभाल ही रहे थे कि उनकी मौत हो गयी. इससे पूर्व उचकागांव प्रखंड क्षेत्र के सेलार खुर्द गांव के विद्यावती देवी की मौत ठंड लगने से हो चुकी है.