दो वाहनों में टक्कर, बोलेरो चालक की मौत

विजयीपुर-भोरे मुख्य पथ पर हुआ हादसा मिश्रबंधौरा गांव में हादसे के बाद सड़क जाम बरात से घर लौट रहा था बोलेरो का चालक घने कुहरे के कारण ट्रक में हुई थी भिड़ंत फोटो न. 35 – विजयीपुर में हादसे के बाद लोगों की भीड़.संवाददाता, गोपालगंज/विजयीपुर विजयीपुर थाने के मिश्रबंधौरा गांव के पास घने कुहरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

विजयीपुर-भोरे मुख्य पथ पर हुआ हादसा मिश्रबंधौरा गांव में हादसे के बाद सड़क जाम बरात से घर लौट रहा था बोलेरो का चालक घने कुहरे के कारण ट्रक में हुई थी भिड़ंत फोटो न. 35 – विजयीपुर में हादसे के बाद लोगों की भीड़.संवाददाता, गोपालगंज/विजयीपुर विजयीपुर थाने के मिश्रबंधौरा गांव के पास घने कुहरे के कारण बोलेरो-ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बोलेरो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद भोरे-विजयीपुर पथ पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक चालक विजयीपुर थाने के लाला बेलवां गांव निवासी राजेश चौबे बताया गया है. बरात से चालक वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच भोरे की तरफ से विजयीपुर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद शव को बोलेरो से बाहर निकाला गया. पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस घटना को लेकर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उधर, घटना के बाद ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version