स्थायी रूप से शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की पहल नगर पर्षद ने शुरू किया सर्वे का काम :: प्रभात इंपैक्ट :: संवाददाता, बरौली (ग्रामीण)नगर पर्षद के रूप में परिवर्तित होते ही बरौली को अब मॉडल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है. यहां फुटपाथी दुकानदारों के सर्वे का काम सोमवार से शुरू हो गया. प्रत्येक दुकानदारों की दुकान का नाम, कितने दिनों से कारोबार कर रहे हैं, जीविका का अन्य साधन, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि इकट्ठे किये जा रहे हैं. फुटपाथी दुकानदारों को स्थायी रोजगार देने की दिशा में नगर पर्षद कदम बढ़ चुका है. जिला प्रशासन के निर्णय के अनुरूप अध्यक्ष सुमन कुमार तथा बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कुमार प्रशांत के द्वारा नगर पर्षद की फुटपाथी दुकानों के सर्वे का काम कराया जा रहा. दुकानदारों को स्थायी जगह मिलने से उनका रोजगार बेहतर हो जायेगा. इतना ही नहीं, नगर पर्षद को अतिक्रमणमुक्त बनाने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी गयी है. बता दंे कि प्रभात खबर ने बरौली के फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं को प्रमुखता से सोमवार के अंक में प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद नगर पर्षद ने दुकानदारों को स्थायी जगह देने का निर्णय लिया है.
बरौली में फुटपाथी दुकानदारों के सर्वे का काम शुरू
स्थायी रूप से शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की पहल नगर पर्षद ने शुरू किया सर्वे का काम :: प्रभात इंपैक्ट :: संवाददाता, बरौली (ग्रामीण)नगर पर्षद के रूप में परिवर्तित होते ही बरौली को अब मॉडल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गयी है. यहां फुटपाथी दुकानदारों के सर्वे का काम सोमवार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement