सामाजिक अंकेक्षण का दिया गया प्रशिक्षण
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के बाल विकास परियोजना के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण सीडीपीओ कृष्णा कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में सीडीपीओ ने बताया कि पहले टीएचआर के पूर्व प्रति माह सामाजिक अंकेक्षण की बैठक की जाती थी, पर अब साल में सिर्फ दो बार सामाजिक […]
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के बाल विकास परियोजना के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण कराया गया. प्रशिक्षण सीडीपीओ कृष्णा कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में सीडीपीओ ने बताया कि पहले टीएचआर के पूर्व प्रति माह सामाजिक अंकेक्षण की बैठक की जाती थी, पर अब साल में सिर्फ दो बार सामाजिक अंकेक्षण की बैठक होगी. इसके लिए 20 जून तथा 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. साथ ही प्रति माह टीएचआर रिपोर्ट, पोषाहार वितरण, पोषण सूची, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं की रिपोर्ट सेविकाओं को देनी होगी. बैठक में एलएस श्वेता कुमारी, कुमारी प्रिया, सुप्रिया कुमारी, शंभुनाथ पांडेय, सेविका पूनम देवी, चंदा देवी, कुमारी रूबी, शबनम खातून आदि उपस्थित थीं.