मद्य निषेध को फैलायी गयी जागरूकता
चौक – चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजनसारण की कलाकारों ने बिखेरी जलवाफोटो-36संवाददाता, गोपालगंजमद्य निषेध को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक जागरूकता फैलायी जा रही है. बिहार सरकार की सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया […]
चौक – चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजनसारण की कलाकारों ने बिखेरी जलवाफोटो-36संवाददाता, गोपालगंजमद्य निषेध को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक जागरूकता फैलायी जा रही है. बिहार सरकार की सूचना एवं जन संपर्क विभाग के द्वारा लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है. दलित ग्राम विकास सेवा संस्थान, परसा सारण की टीम के कलाकारों ने जिला मुख्यालय के कई चौक -चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों से शराब छोड़ने की अपील की. कलाकारों की टीम दलित बस्तियों में जाकर लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है. टीम के द्वारा सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय से कई गांवों के अलावा शहर के चौक – चौराहों पर भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया.