खाद की कालाबाजारी रोकने को होगी छापेमारी
गोपालगंज : अब खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलेगा. कृषि टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि खाद की कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए टीम बान कर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. टीम के अधिकारी खाद दुकानों पर छापेमारी के समय खाद के नमूने […]
गोपालगंज : अब खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलेगा. कृषि टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि खाद की कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए टीम बान कर छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. टीम के अधिकारी खाद दुकानों पर छापेमारी के समय खाद के नमूने को एकत्रित करेंगे.
उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने को पटना भेजा जायेगा. इतना ही नहीं, दुकानदारों के द्वारा खाद की बिक्री किस दर पर की जा रही है, इसकी भी जांच की जायेगी. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रबी फसलों की खेती का समय चल रहा है. खाद दुकानों पर नियमित छापेमारी की जाये, ताकि किसानों को नकली खाद नहीं मिले. साथ ही किसान अपनी खेती में अधिक उपज हासिल कर सके. बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रविंद्र सिंह, पीडी आत्मा भूपेंद्र मणि त्रिपाठी सहित कृषि विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.