15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में चली गोली

गोपालगंज/कुचायकोट : विशंभरपुर थाने के सल्लहेपुर गांव में सोमवार को बुलायी गयी पंचायती में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चले. इसमें पैक्स अध्यक्ष समेत आठ लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों से रोड़ेबाजी की गयी. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी. इससे गांव […]

गोपालगंज/कुचायकोट : विशंभरपुर थाने के सल्लहेपुर गांव में सोमवार को बुलायी गयी पंचायती में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चले. इसमें पैक्स अध्यक्ष समेत आठ लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों से रोड़ेबाजी की गयी. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी.
स्थिति तनावपूर्ण देख मौके पर कई थानाध्यक्षों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल और वज्र वाहन को बुलाया गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामपुर जीवधर गांव के रास्ते को लेकर पिछले सप्ताह इलाके के प्रबुद्ध लोगों की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें पंचायती के बाद इदरीश मियां ने रास्ते की जमीन को खाली नहीं किया, जबकि अन्य लोगों ने अपना-अपना कब्जा हटा लिया. इस विवाद को निबटाने के लिए सोमवार की सुबह नौ बजे दुबारा पंचायती बुलायी गयी थी. इसमें पैक्स अध्यक्ष कमलेश प्रसाद सिंह को भी शामिल किया गया था. पंचायती में इलाके के कई टोलों के लोग शामिल हुए.
पंचायती जैसे ही शुरू हुई, कुछ लोगों के बीच तू-तू मैं- मैं हो गयी. देखते-ही-देखते विवाद ने झड़प का रूप ले ली. दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने लगे. रोड़ेबाजी कर दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की गयी. करीब घंटा भर हुई झड़प के बाद विशंभरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने स्थिति को गंभीर देख तत्काल वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. एसपी अनिल कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मांझा, बरौली, गोपालपुर, कुचायकोट, थावे समेत कई थानाध्यक्षों को भेजा. थानाध्यक्षों के अलावा वज्र वाहन और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी गयी. पुलिस अधिकारियों ने गांव में कैंप करने के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
पैक्स अध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी : कुचायकोट. पंचायती के दौरान घायल हुए सलेहपुर के पैक्स अध्यक्ष कमलेश सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों में हरेंद्र यादव, रवी यादव, राजा यादव, विद्या यादव, सिपाही यादव, संजय यादव, जगत यादव, सतेंद्र यादव, आजाद, मो. मुमताज अंसारी शामिल हैं.
भू-माफियाओं के कारण बिगड़ रहा माहौल : कुचायकोट. नहर की जिस जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसके पीछे भू-माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है. इदरीश अंसारी भी जमीन पर से कब्जा हटाने को तैयार थे. लेकिन, भू-माफियाओं के प्रभाव में आ कर उन्होंने जमीन को खाली नहीं किया. पंचायती में मारपीट की साजिश पहले से रची गयी थी.
सोमवार की सुबह पंचायती में जानेवाले लोगों को यह पता नहीं था कि पंचायती में पहले से बनायी गयी योजना घातक साबित होगी. घटना के बाद पहुंचे सिपाया के पूर्व मुखिया बड़कु तिवारी तथा सल्लेहपुर के पूर्व मुखिया शैलेश पांडेय लोगों ने मिल कर स्थिति को काबू में किया. बताया जा रहा है कि रामपुर जीवधर स्थित गंडक नहर की जमीन पर भू-माफियाओं की पहले से नजर लगी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें