बच्चों बीच भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आगाज
गोपालगंज. सदर प्रखंड के स्कूली बच्चों की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा लेकर अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा बच्चों के चिंतन व चरित्र में संस्कारिता व सद् वृत्तियों का विकास शुरू किया गया. अपग्रेड हाइस्कूल, गंधुआ, बनौरा, मिडिल स्कूल बैकुंठपुर, बलहां, बेसिक स्कूल, टेगराही, पीपरा व दिघवा दुबौली सहित कई स्कूलों के बच्चों की परीक्षा ली […]
गोपालगंज. सदर प्रखंड के स्कूली बच्चों की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा लेकर अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा बच्चों के चिंतन व चरित्र में संस्कारिता व सद् वृत्तियों का विकास शुरू किया गया. अपग्रेड हाइस्कूल, गंधुआ, बनौरा, मिडिल स्कूल बैकुंठपुर, बलहां, बेसिक स्कूल, टेगराही, पीपरा व दिघवा दुबौली सहित कई स्कूलों के बच्चों की परीक्षा ली गयी है. कार्यक्रम के संयोजक रमेश राय ने बताया इससे समाज का आधार, बच्चों बीच मानवीय गौरव, जीवन के प्रति दृष्टिकोण, आत्मविश्वास, प्रखर विचार का लाभ दिखाया जा रहा है. आयोजन में विरेंद्र प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, गणेश दास आदि जुटे हैं. उत्तीर्ण बच्चों को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार द्वारा पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिया जायेगा.