संचार व्यवस्था भंग ,ठप पड़ा आरटीपीएस का कार्य
– कार्यालय का चक्कर लगा रहे लोग- चार दिन से लिंक है बाधित – बीएसएनएल की सेवा चरमरायी- हाल कुचायकोट कार्यालय का फोटो न 35-आरटीपीएस काउंटर के बाहर खड़ीं महिलाएं.संवाददाता, गोपालगंज70 वर्षीया शांति कुंअर ठंड से कांपते घर वापस जा रही है. उसके चेहरे पर हाकिमों के खिलाफ नाराजगी दिख रही थी. वह आय प्रमाण […]
– कार्यालय का चक्कर लगा रहे लोग- चार दिन से लिंक है बाधित – बीएसएनएल की सेवा चरमरायी- हाल कुचायकोट कार्यालय का फोटो न 35-आरटीपीएस काउंटर के बाहर खड़ीं महिलाएं.संवाददाता, गोपालगंज70 वर्षीया शांति कुंअर ठंड से कांपते घर वापस जा रही है. उसके चेहरे पर हाकिमों के खिलाफ नाराजगी दिख रही थी. वह आय प्रमाण पत्र के लिए आयी थी. यह परेशानी सिर्फ शांति कुंवर की नहीं है, बल्कि हजारों लोगों की है, जो आरटीपीएस कार्यालय में आय, जाति, निवास जैसे प्रमाणपत्र के लिए चार दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. कुचायकोट आरटीपीएस कार्यालय का लिंक चार दिनों से बाधित है. आरटीपीएस कार्यालय बीएसएनएल से जुड़ा है. बीएसएनएल का नेटवर्क चार दिनों से गायब है. ऐसे में ऑनलाइन कार्य बिल्कुल बंद है. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा बेचैनी युवाओं की है, जिन्हें जाति-आय जैसे प्रमाणपत्र लेकर कहीं-न-कहीं बहाली में जाना है. आरटीपीएस के सहायक दिलीप कुमार ने बताया कि बीएसएनएल का नेटवर्क खराब होने से ऑनलाइन कार्य बाधित है. ऑनलाइन कार्य हो रहा है, वहीं बीएसएनएल टावर के ऑपरेटर भगवान जी ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण नेटवर्क खराब है. विभाग को सूचना दी गयी है.