युवा महोत्सव में बच्चों ने लहराया परचम

– जिले के तीन प्रतिभागी प्रथम, तो एक आया द्वितीय – राजगीर में हुआ राज्यस्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम फोटो .1- राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव से लौटे सम्मानित युवक. संवाददाता, गोपालगंजराजगीर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में जिले के तीन प्रतिभागियों ने प्रथम तथा एक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया. पीओ सह टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 8:02 PM

– जिले के तीन प्रतिभागी प्रथम, तो एक आया द्वितीय – राजगीर में हुआ राज्यस्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम फोटो .1- राजगीर में आयोजित युवा महोत्सव से लौटे सम्मानित युवक. संवाददाता, गोपालगंजराजगीर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में जिले के तीन प्रतिभागियों ने प्रथम तथा एक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया. पीओ सह टीम लीडर मनोज कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 26 अक्तूबर को आयोजित की गयी थी. इसमें विभिन्न विधाओं के लिए 15 युवक -युवतियां चयनित किये गये थे. छह-सात तथा आठ दिसंबर को युवा महोत्सव का कार्यक्रम राजगीर में आयोजित किया गया. जिलास्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में चयनित 15 युवा-युवतियों ने इसमें भागीदारी निभायी. कररिया निवासी मनोज शर्मा जो दोनों आंखों से नि:शक्त हैं, उन्होंने लोकगीत (एकल) में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गोपालगंज निवासी काजल अनोखा ने लोक गाथा गायन में प्रथम स्थान, मीरगंज निवासी कुमार आशिष ने शास्त्रीय वाद्य-वादन (सितार) में प्रथम स्थान तथा गोपालगंज निवासी सुधीर कुमार ने चित्रकला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. युवा महोत्सव में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये चार प्रतिभागियों को एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version