हसीब बने जिला अकलियत संघ के अध्यक्ष
गोपालगंज. इसलामिया मुहल्ला मदरसे में प्रबुद्ध अकलियतों ने बैठक कर सर्वसम्मति से हसीब अख्तर खान को जिला अकलियत संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया है. उनके नाम का प्रस्ताव बाबू हसन ने किया. मनोनयन के बाद हसीब ने कहा कि कर्तव्य का पालन करते हुए अकलियतों की लड़ाई को परवान तक पहुंचायेंगे. मौके पर इस्तेयाक अहमद […]
गोपालगंज. इसलामिया मुहल्ला मदरसे में प्रबुद्ध अकलियतों ने बैठक कर सर्वसम्मति से हसीब अख्तर खान को जिला अकलियत संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया है. उनके नाम का प्रस्ताव बाबू हसन ने किया. मनोनयन के बाद हसीब ने कहा कि कर्तव्य का पालन करते हुए अकलियतों की लड़ाई को परवान तक पहुंचायेंगे. मौके पर इस्तेयाक अहमद खान, समशाद खान, बाबू खान, सद्दीक मियां, अनवर आलम, रहीम अंसारी, महमद हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे.