प्रोत्साहन राशि. सामान्य वर्ग में मेधा छात्रवृत्ति देने की तैयारी में जुटा विभाग

छात्राओं को मिलेंगे एक करोड़ 67 लाख1672 छात्राएं होंगी लाभान्वित15 से 30 दिसंबर के बीच होगा वितरणएससी, बीसी व अल्पसंख्यक के 2575 छात्र हो चुके हैं लाभान्वितसंवाददाता, गोपालगंजमेधा छात्रवृत्ति के अंतर्गत दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि का वितरण अब सामान्य वर्ग की छात्राओं के बीच किया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 5:01 PM

छात्राओं को मिलेंगे एक करोड़ 67 लाख1672 छात्राएं होंगी लाभान्वित15 से 30 दिसंबर के बीच होगा वितरणएससी, बीसी व अल्पसंख्यक के 2575 छात्र हो चुके हैं लाभान्वितसंवाददाता, गोपालगंजमेधा छात्रवृत्ति के अंतर्गत दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि का वितरण अब सामान्य वर्ग की छात्राओं के बीच किया जायेगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. इसके अंतर्गत जिले की 1672 छात्राओं के बीच एक करोड़ 67 लाख 20 हजार रुपये बांटे जायेंगे. यह राशि उन छात्राओं को मिलनी है, जो वर्ष 2014 की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हंै. अब तक एससी/एसटी, बीसी वन और अल्पसंख्यक समुदाय के 2575 छात्र-छात्राओं के बीच 2 करोड़ 57 लाख 50 हजार रुपये बांटे जा चुके हंै. बीसी टू और सामान्य वर्ग के लाभान्वितों के बीच राशि का वितरण होना है. इसके लिए विभाग विद्यालयों में राशि भेजने की तैयारी में है. राशि का वितरण विद्यालय में ही 15 से 30 दिसंबर तक कर दिया जायेगा.एक नजर में प्रोत्साहन राशिकुल विभाग-116लाभान्वितों की संख्या-1,672शेष बांटी जानेवाली राशि 1,67,20,000अब तक वितरण राशि 2,57,50,000वितरण की तिथि – 15 से 30 दिसंबर वितरण स्थल- संबंधित विद्यालयक्या कहते हैं अधिकारीप्रोत्साहन राशि वितरण के लिए जल्द ही सभी विद्यालयों को राशि उपलब्ध कर दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया जारी है. इन योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी विद्यालयों को 30 दिसंबर तक चेक मिल जायेगा.अरुण कुमार ठाकुरपीओ योजना एवं लेखा विभाग

Next Article

Exit mobile version