सरकार ने मांगी तीन महिला अभ्यर्थियों की सूची
गोपालगंज. अतिविशिष्ट महिलाओं को जिला महिला सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर तीन महिला अभ्यर्थियों की सूची मांगी है. उन्होंने कहा है कि जिला महिला सम्मान एवं राज्य महिला सम्मान के लिए अति विशिष्ट महिलाओं एवं […]
गोपालगंज. अतिविशिष्ट महिलाओं को जिला महिला सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर तीन महिला अभ्यर्थियों की सूची मांगी है. उन्होंने कहा है कि जिला महिला सम्मान एवं राज्य महिला सम्मान के लिए अति विशिष्ट महिलाओं एवं बालिकाओं को पुरस्कृत करने की योजना है. इसके लिए जिले से तीन-तीन नामों का चयन कर सूची निदेशालय को भेजनी है. उन्होंने 20 दिसंबर तक गोपालगंज जिले से महिलाओं व बालिकाओं के तीन नामों की सूची समाज कल्याण को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि यह अति महत्वपूर्ण कार्य है.