अब आंगनबाड़ी सेविका करेंगी जन्म-मृत्यु का निबंधन
योजना एवं विकास विभाग ने दिया निर्देशजन्म-मृत्यु निबंधन के कार्यों में लापरवाही पर हो कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजअब आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं जन्म-मृत्यु का निबंधन करंेगी. आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में जन्म और मृत्यु की घटित घटनाओं का 21 दिनों के अंदर निबंधन किया जायेगा. साथ ही प्रमाणपत्र भी मुहैया कराया जायेगा. बिहार सरकार के योजना एवं […]
योजना एवं विकास विभाग ने दिया निर्देशजन्म-मृत्यु निबंधन के कार्यों में लापरवाही पर हो कार्रवाईसंवाददाता, गोपालगंजअब आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं जन्म-मृत्यु का निबंधन करंेगी. आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र में जन्म और मृत्यु की घटित घटनाओं का 21 दिनों के अंदर निबंधन किया जायेगा. साथ ही प्रमाणपत्र भी मुहैया कराया जायेगा. बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जन्म-मृत्यु की घटनाओं में निबंधन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. जन्म और मृत्यु निबंधन को प्राथमिकता देते हुए नियमित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किये जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि निबंधन प्राधिकारों के द्वारा रुचि नहीं लेने के कारण मासिक प्रतिवेदन नहीं भेजा जाता है, जिसके कारण जन्म-मृत्यु निबंधन के कार्यों में प्रगति नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मासिक बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन प्राप्त करें. साथ ही प्रत्येक माह की 10 तारीख तक निदेशालय को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें. इस कार्य में शिथिलता बरतनेवाले पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को चिह्नित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.