रेलवे एक्ट में छह गिरफ्तार
थावे. आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में सिपाही राजू यादव, इमामुल हक व जयनारायण प्रसाद ने ट्रेन संख्या 55075 की थावे में जांच की. इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते छह यात्री पकड़े गये. इनमें थाना कुचायकोट के बरनइया विसा निवासी मुख्तार अंसारी, सदर थाने के नवादा रजोखर निवासी ऐनुल […]
थावे. आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में सिपाही राजू यादव, इमामुल हक व जयनारायण प्रसाद ने ट्रेन संख्या 55075 की थावे में जांच की. इस ट्रेन की महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते छह यात्री पकड़े गये. इनमें थाना कुचायकोट के बरनइया विसा निवासी मुख्तार अंसारी, सदर थाने के नवादा रजोखर निवासी ऐनुल हक, गोपालपुर थावे के डुमरिया निवासी रामएकबाल, विशंभरपुर थावे के बलिवन सागर निवासी राजेश, उचकागांव थाने के लुहसी निवासी केशव कुमार तथा कुशीनगर तुर्कपट्टी थाने के तुर्कपट्टी महुअवां निवासी कबीर शामिल हैं.