दीघवा-दुबौली स्टेशन के गैंगमैन की मौत

बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत गैंगमैन की मौत बुधवार को संदिग्ध स्थिति में हो गयी. बुधवार की दोपहर तक उसका सरकारी आवास नहीं खुलने पर मुहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, तो कर्मचारी मृत मिला. घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल जीआरपी थावे को दी. सिधवलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 6:01 PM

बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर दिघवा-दुबौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत गैंगमैन की मौत बुधवार को संदिग्ध स्थिति में हो गयी. बुधवार की दोपहर तक उसका सरकारी आवास नहीं खुलने पर मुहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, तो कर्मचारी मृत मिला. घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल जीआरपी थावे को दी. सिधवलिया सेक्शन के इंजीनियर एमएन सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. बता दें कि मंगलवार की रात दिघवा – दुबौली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत गैंगमैन रामतेज ड्यूटी कर घर लौटा और खाना खाने के बाद सो गया. दूसरे दिन दोपहर तक उसका दरवाजा नहीं खुला. लोगों ने दरवाजा तोड़ कर देखा, तो रेलकर्मी मृत पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version